(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| आश्रम मोड़ पर बसपा के सस्थापक मा. कांशीराम साहब जी 91वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओ द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर मनाया गया l तत्पश्चात विचार गोष्ठी के लिए कार्यकर्ताओ के साथ मिर्ज़ापुर रवाना हुए , जिसमे मुख्य रूप से मण्डल के पूर्व प्रभारी मंडल मिर्ज़ापुर रामविचार गौतम ,विधान सभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती, पूर्व बामसेफ संयोजक ओबरा इंजीनियर हरे कृष्ण गौतम, मुखदेव बौद्ध, रामलाल गोंड , अनिल भारती, जयप्रकाश गौतम , मोहन लाल पनिका, बलवंत, रामसाजीवन भारती, अत्रिलाल गौतम, समसुद्दीन, सोनू आदि कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे|