(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|कोतवाली पुलिस ने कटौन्धी प्रधान बसंती देवी पति शोभनाथ गोंड , पुत्र सावन कुमार व उनके बड़े पुत्र राजेश बड़ी पुत्र वधु फुलकुंवरी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है |
पुलिस ने ये कार्रवाई मृतिका की माँ उर्मिला देवी पत्नी रामसूरत निवासी बबनडीहा थाना म्योरपुर के तहरीर पर किया है| मृतिका की माँ ने दिए तहरीर में कहा है कि उसने 6 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अंजु देवी का विवाह सावन पुत्र शोभनाथ निवासी कटौंधी के साथ की थी ,शादी के बाद ही उसके पुत्री अंजु देवी को दहेज के लिए पुत्री के पति व सास ससुर तथा जेठ जेठानी मारते पीटते व प्रताडित करते थे, प्रार्थीनी कई बार पुत्री अंजु देवी के घर जाकर पति सावन व ससुर, सास व जेठ, जेठानी को समझायी बुझाई थी व दहेज देने से असमर्थता जताई थी| घटना 10.01.2025 की करीब 7 बजे सायं की है कि मेरी पुत्री अंजु देवी को पति सावन, ससुर शोभनाथ, सास, बसन्ती देवी व जेठ राजेश, जेठानी फुल कुंवरि ने मार पीट कर जबरजस्ती सास, ससुर एक एक हाथ व जेठ जेठानी एक एक पैर पकडे थे तथा पति मुंह में ठूस कर जान मारने की नियत से जहर पिला दिया ,ये बाते उसकी पुत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में मिलने पर मृत्यु से पूर्व बताई गई थी। पीड़िता व उसकी बहन में घटना के पूर्व ससुराल वालों को समझा बुझाकर आयी थी तब भी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा धमकाया जा रहा था कि मेरी अंजु किसी भी स्थिति में अब यहां नही रहेगी| और दहेज लोभियों ने दो दिन बाद उसकी बेटी को जहर दे कर मार दिया |इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 80(2),85 , दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है |