(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| स्थानीय क़स्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंडियन गैस एजेंसी के समीप एक स्टील फर्नीचर व्यवसायी के भाई को कई की संख्या में युवकों ने दुकान में घुसकर बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे युवक को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थी|9 जनवरी की सुबह 10 की घटित घटना में पुलिस ने पीड़ित सुल्तान अहमद के बड़े भाई फैजुल हक उर्फ फैजु पुत्र स्वर्गीय फिरोज के तहरीर पर दो नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है |
पीड़ित के भाई फैजुल हक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 9 जनवरी को उसका भाई सुल्तान स्टील फर्नीचर के दुकान में बैठा था उसी समय एक मत होकर हाथों में लाठी डंडा ,ईंट ,लोहे की हथियार व रॉड लेकर राहुल पुत्र अज्ञात व विवेक पुत्र अपने 11-12 की संख्या में साथियों संग 6 मोटरसाइकिल पर सवार हो आये और माँ बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दिया जिससे सुल्तान लहूलुहान हो गया | प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दो नामजद राहुल व विवेक सहित 11-12 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(3),115(2),352,351 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है √