(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी सोनभद्र के तत्वाधान में जागरूकता सेमिनार का आयोजन कस्बे के तुलसी निकेतन धर्मशाला के सभागार में बुधवार को आयोजित हुई| इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर महत्पूर्ण जानकारियां साझा किये|

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व नगर अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने भगवान गणेश के प्रतिमा पुष्प धूप अर्पित कर किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ विद्युत तीर्थराज ने कहा कि इस समय एक मुश्त समाधान योजना के तहत 31 दिसंबर तक विद्युत बिलों का निपटारा किया जा रहा है इसका लाभ उठावें उन्होंने कहा कि इस समय वविद्युत विस्तार के लिए नगर में विद्युत कटौती की जा रही उसमें सहयोग करें| खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी सोनभद्र वी एस मंण्डलमूर्ति ने कहा कि खाद्य पदार्थ की समस्त दुकान हमारे विभाग से गवर्न होती है जिसका पंजीयन एवं लाइसेंस अनिवार्य रूप से आवश्यक है उपभोक्ता के सेहत का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार का मिलावट व्यापारी ना करें|श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नाबालिक बच्चों से कार्य न कराएं श्रम विभाग में पंजीयन जरूर कराएं,साथ ही जिला भवन एवं अंश निर्माण में 1% श्रम विभाग में अंशदान करें व्यापारी अपना भविष्य के लिए पेंशन बीमा योजना का लाभ लें। जीएसटी अधिकारी ताराचंद उपाध्याय ने कहा कि पोर्टल पर जाकर अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन कराएं साथ ही टर्न ओवर व्यापार का ऑनलाइन करें 1 प्रतिशत नियमानुसार टैक्स का भुगतान करें जिससे भविष्य अनावश्यक कार्रवाई से बच सके| बाट माप अधिकारी अभिषेक रंजन ने कहा कि डिजिटल नापतोल इलेक्ट्रॉनिक कांटा के लिए 1 जनवरी 2025 से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी। कुटीर एवं उद्योग व्यापार के लिए दलालों से सावधान रहने ,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण कुटीर उद्योग लोन में सरकार द्वारा प्रदत्त कराए जा रहे इसके सब्सिडी के बारे में जानकारी दीं। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी गण प्रेमचंद आढती, भोले आढती, अक्षयवर नाथ आढती, गणेश लाल सोनी, फतेह मुहम्मद खान व संतोष कुमार जायसवाल, निरंजन कुमार जायसवाल को अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। आगंतुक अतिथियों को बुकें भेंटकर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सम्मानित किया |कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विधिक सलाहकार शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों से सीधे सवाल पूछे जिनके प्रति उत्तर सहजता से अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष प्रसाद केसरी, महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य, अनूप कुमार, निरंजन कुमार, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, चेतन कुमार श्रीवास्तव, निरंजन कुमार जायसवाल,सहित सैकड़ो व्यापरीगण मौजूद रहे।