सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने अपनी हस्ताक्षरित बैट और टीशर्ट गाजीपुर निवासी वरुण यादव को भेंट की
गाजीपुर निवासी शिक्षक दुद्धी ब्लॉक में है तैनात
दुद्धी|अपने बल्ले से क्रिकेट जगत में तहलका मचा देने वाले सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने अपनी मातृभूमि गाजीपुर के हथौड़ा ग्रामवासी शिक्षक वरुण यादव (वर्तमान में दुद्धी,सोनभद्र में कार्यरत) को अपनी स्वहस्ताक्षरित टीशर्ट और बैट गिफ्ट की है।वरुण यादव ने कहा कि सूर्या बहुत ही नेकदिल मिलनसार और अपनी मिट्टी से जुड़े हुए इंसान हैं।इनके दादाजी और चाचा से उनकी हमेशा बातचीत होती रहती है।सूर्या भी जब खाली होते हैं तो अपनी मिट्टी और मित्रों को याद करते रहते हैं।सूर्या के उपहार से ग्राम हथौड़ा वासियों में और सोनभद्र के शिक्षक समाज में हर्ष व्याप्त है।इस बाबत वरुण यादव को जितेंद्र चौबे,बिहारी लाल,अतुल मौर्य, भोला नाथ,मनीष,विजय, राकेश शर्मा,शशिकांत,अविनाश गुप्ता आदि शिक्षक साथियों ने बधाई दी|उक्त आशय की जानकारी शिक्षक अविनाश गुप्ता ने यहां दी है|