(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|अपना दल एस की दुद्धी विधानसभा – 403 की समीक्षा बैठक न्याय पंचायत बीड़र के अंतर्गत रामलीला परिसर में आयोजित की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान सिंह गोंड (म्योरपुर ब्लाक प्रमुख) ने कहा कि संगठन एक परिवार है हम सभी को मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी । यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी चाहते थे सभी को रोटी, कपड़ा और मकान का अधिकार मिले । संगठन में सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं तभी जाकर समाज में बदलाव होगा और अपना दल एस का संगठन उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत होगा बैठक की अध्यक्षता निरंजन जायसवाल (कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष) ने किया और कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है पार्टी एक विचारधारा है उस विचारधारा को घर-घर तक फैलाना है पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता तन मन से लगे रहेंगे जिससे आगामी पंचायत एवं अन्य चुनाव में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन हार्दिक पटेल (छात्र नेता युवा मंच ) ने किया ।अपना दल एस की विचारधारा से प्रभावित होकर कई व्यक्तियों ने अपना दल एस में सम्मिलित हुए बैठक में मुख्य रूप से राजपाल सिंह कुशवाहा ( ज़ोन अध्यक्ष उत्तरी) नरेन्द्र सिंह पटेल, रामकली सिंह ,नंदलाल राम ,भगवान विश्वकर्मा,रामजीत गोंड. शिव कुमार. मंसूर खां .रमेश सिंह .राहुल सोनी .विशाल पटेल. जयनाथ पटेल. प्रभुनाथ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।