अमवार के हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस व वन विभाग व सफेदपोश  के साठ गाठ कर अवैध खनन का आरोप,एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के विस्थापित नेता गंभीरा प्रसाद ने करीब एक दर्जन विस्थापितों के साथ तहसील दिवस में पहुँचकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित शिकायती पत्र एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह को सौंपा| परियोजना से संबंधित 36 बिदुओ पर शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई।शिकायती पत्र में प्रमुख रूप से अवगत कराया गया कि कनहर परियोजना के लेबल 255 के बाहर खाली होने वाले अवशेष भू-भाग पर रवि के फसल को करने दिया जाए क्योंकि विस्थापित परिवार अत्यन्त गरीबी, बेरोजगारी व भूखमरी के कागार पर हैं।कनहर परियोजना के विस्थापितों के गांव में जल भराव के कारण बिना पैकेज पाये घर द्वार छोड़ने को विवश हैं तथा खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं इसलिए सूची बद्ध विस्थापित परिवारों को तत्काल पिस्थापन पैकेज दिया जाए।
कनहर परियोजना के विस्थापितों को आवास बनाने के लिए शासनादेश में मात्र 75000/- रू० आवंटित है यह बजट बढ़ने वाला नहीं है इसलिए विस्थापितों को निःशुल्क बालू लेकर आवास बनाने दिया जाये अन्यथा सरकारी संसाधन से विस्थापितो को बालू दिया जाये।कनहर परियोजना के विस्थापितों को कहीं से बालू नहीं लेने दिया जाता है चौकी पुलिस व बघाडू वन रेन्ज के वजह से विस्थापित परिवार परेशान हैं जबकि एक हिस्ट्रीशीटर सफेदपोशों के मिलीभगत से परमानेन्ट ट्रैक्टर से बालू निकालकर बेचा करता है इनको किसी शासन-प्रशासन से भय नहीं है व खनन के मामले में हिस्टीशीटर भी है| इस वजह से विस्थापितों का सहयोग बालू के मामले में नहीं हो पा रहा है जिसे तत्काल किया जाना आवश्यक है।कनहर परियोजना के विस्थापितों के लिए सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक विस्थापित कालोनी में कोई कब्रिस्तान व शमशान का व्यवस्था नहीं किया गया है। अब तक कई मौतें हो चुकी है।इसलिए तत्काल शवदाह व कब्रिस्तान की व्यवस्था किया जाये ।
कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापित कालोनी में हर 50 लोगों पर सामुदायिक शौचालय का व्यवस्था किया जाए।कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों को बिजली कनेक्शन प्रकाश है तो विकास है योजना के तहत सभी विस्थापितों को बिजली कनेक्शन निःशुल्क दिया जाए। कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापित कालोनी में विभाग बिना समतल किये तथा रोड से करीब 3-4 फिट नीचे प्लाट आवंटित कर दिया है अतः सभी प्लाटों को समतलीकरण रोड लेबल तक कर दिया जाये। 9- कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापित कालोनी में नाली सफाई व नाली ढकने की व्यवस्था
मुक्कमल किया जाये आदि मांगे आदि शामिल रही|इस मौके पर मुंशी राम ,राजकुमार ,जावेद आलम ,फुलेश्वर ,कलमुद्दीन ,सुशील उपेन्द्र मिट्टिलाल सहित काफी संख्या में विस्थापित मौजूद रहें|

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x