मुख्य अभियंता ने कम्पोजिट सेक्शन के टेस्टिंग का किया निरीक्षण

दुद्धी/सोनभद्र: कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने मंगलवार को अमवार में निर्माणधीन मुख्य बांध स्पिलवे को जोड़ने के लिए बन रहे बाई कम्पोजिट सेक्शन व कॉपर डैम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कम्पोजिट सेक्शन के क्ले कोर का घनत्व आदि का टेस्टिंग देखा।कम्पोजिट सेक्शन के कार्य को अनवरत करने के लिए कनहर नदी के पानी को डायवर्ट करने के लिए बने 238 मीटर ऊंचे बने कॉपर डैम का भी निरीक्षण किया और पानी के बहाव के बाबत अभियंताओं को निर्देशित किया।जल के प्रवाह को रोकने लिए अस्थाई रूप से बने कॉपर डैम के पानी को स्पिलवे में दो अंडर स्लुस का निर्माण किया गया है

जिसमे वर्तमान समय में पानी का बहाव ब्लाक नंबर 13 व 15 के अंडर स्लुस से पानी का बहाव हो रहा है।वर्तमान में पानी करीब 236 मीटर चल रहा है।कार्यदाई संस्था की माने तो दूसरे अंडर स्लुस से भी अगले सप्ताह से पानी का बहाव होगा।मुख्य अभियंता ने मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा मुख्य बांध के गेट को खड़ा करे ताकि अगले बरसात तक गेट बन्द हो सके।

मौके पर अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार सीमांत कुमार अधिशाषी अभियंता ई विनोद कुमार ,ई सत्यप्रकाश कनौजिया ,ई राम आशीष ,ई वीर बहादुर सिंह के साथ सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव, संजय गुप्ता ,सियाराम , त्रिलोक नाथ झा सुनील यादव अवर अभियंता नंद लाल हीरो प्रजापति श्रवण कुमार के साथ अभियन्तागण मौजूद रहे| वहीं कारदायी संस्था की ओर से डीजीएम वर्मा , सत्यनारायण राजू उदय भास्कर आदि मौजूद रहे।

rakesh gupta

Related Posts

Read also x