दुद्धी/ सोनभद्र: रीवा राँची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लौआ नदी पर बने रपटे के पास बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर व 11 हजार का तार गुजारा गया है जिसके चलते बड़ी वाहनों को गुजरने से रोक दिया जा रहा है जिसके कारण वाहनों को 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही हैं इससे वाहन स्वामियों का कुल 10 से 20 लाख रुपए का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी निष्क्रिय बने हुए हैं जिसके कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं। ऐसे में धरना प्रदर्शन व आन्दोलन ही एक उपाय दिख रहा है। जिसकी अनुमति जरूरी है। उक्त बातें डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना के माध्यम से अवगत कराया और सोमवार सुबह को शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी है।