विस्थापितों की समस्याओं का निस्तारण गम्भीरता से होगा,एसडीएम – अधिशासी अभियंता

कनहर सिंचाई परियोजना के 46 वर्ष,विस्थापन समस्याएं अनेक

*पुनर्वास पैकेज लेने वाले विस्थापित शीघ्रता से छोड़े गाव- SDM
*पुनर्वास में भवन निर्माण के लिए बालू खरीदे- SDM

दुद्धी/सोनभद्र| विस्थापितों की विभिन्न समस्यायों के निराकरण हेतु उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर सिचाईं विभाग के द्वारा एक बैठक अमवार स्थित फील्ड हॉस्टल में आयोजित हुई जिसमें कनहर विस्थापित समिति के अध्यक्ष व विस्थापित नेता ईश्वर प्रसाद निराला ,सुंदरी प्रधान प्रतिनिधि जलालुद्दीन , कोरची प्रधान रामलाल , सादिक हुसैन,रामस्वार्थ ने विस्थापितों की समस्यायों को अवगत कराते हुए कहा कि निपुत्र माता पिता के पुत्रियों राजस्व एक्ट के अनुसार विस्थापन सूची जोड़ना ,जिनका नाम सूची सर्वे के दौरान छूट गया उनका नाम जोड़ा जाए , सुंदरी व कोरची गांव के उन टोलों के लोगों को विस्थापन सूची में शामिल किया जाए जो डूब से तो बाहर लेकिन बांध बनने पर वे टापू पर हो जाये ,वर्तमान समय मे उन परिवारों के बच्चों को जोड़ा जाए जो अब अवयस्क से वयस्क जो चुके हैं|

पुनर्वास कालोनी को ग्राम पंचायत अमवार सहित अन्य गांवों में जोड़ा जाए जिससे पुनर्वासित लोंगो को मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल के साथ नियमित साफ सफाई की सुविधा मिल सके , अभी तक 75 प्रतिशत लोगों को पैकेज मिला है शेष 25 प्रतिशत लोंगो को जल्द से जल्द पैकेज दिया जाए|विस्थापितों को रोजगार सहित खेती किसानी के लिए 5 एकड़ भूमि प्रदान की जाए ,वहीं प्रधानमंत्री आवास तथा पुनर्वास कालोनी के आस पास कब्रिस्तान के लिए जगह मुहैया कराया जाए | कनहर सिंचाई परियोजना के निर्माण शुरू हुए करीब 46 वर्ष हो गए लेकिन आज भी कई समस्या बनी हुई है। पुनर्वास कॉलोनी में भवन निर्माण के लिए बालू फ्री में मुहैया कराया जाए।

विस्थापितों से रूबरू होकर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो समस्याएं निस्तारित हो सकेंगी उसे त्वरित कराया जाएगा| वहीं शासन स्तर की समस्यायों को शासन स्तर पर पत्राचार कर उसके निस्तारण की मांग की जाएगी ,उन्होने कहा कि डूब क्षेत्र के जो लोग पुनर्वास पैकेज पा चुके है वे अच्छे नागरिक की भांति डूब क्षेत्र छोड़कर पुनर्वास कालोनी में आकर आशियाना बनाना शुरू कर दे ,ऐसे विस्थापित चिन्हित किये जा रहे है जो पुनर्वास पैकेज लेकर प्लॉट भी ले चुके है और वर्षों से गायब है उनका प्लॉट निरस्त कर उन विस्थापितों को दिया जाएगा जिन्हें इसकी जरूरत है| पुनर्वास कालोनी में भवन निर्माण के लिए बालू खरीद कर बनाए।अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि 2300 लोगों को प्लॉट दिए जा चुके है और पैकेज भी पा चुके है लेकिन कालोनी में अभी तक महज 200 लोग ही पुनर्वासित हुए जो चिंतनीय है |

इस मौके पर सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता ,सुनील यादव ,नरसिम्हा ,त्रिलोकी नाथ झा,अवर अभियंता डीके कौशिक , रतन श्रीवास्तव महेश कुमार नंदलाल ,हीरो प्रजापति ,श्रवण कुमार के साथ कनहर विस्थापित समिति के महामंत्री चिंतामणि , उपाध्यक्ष मंसूर आलम ,कोषाध्यक्ष राजकुंवर , कुदरी प्रधान उदयभान ,लाम्बी प्रधान श्रीपाल ,भिसुर प्रधान दीनानाथ ,बघाडू प्रधान अब्दुल्लाह सहित तमाम विस्थापित उपस्थित रहें|

rakesh gupta

Related Posts

Read also x