(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| कस्बे से सटे मल्देवा गांव स्थित महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर गोंडवाना लिंगोवासी दादा हीरासिंह मरकाम की पुण्यतिथि आदिवासी समाज ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया | आदिवासियों ने सर्वप्रथम अपने आदिशक्ति बड़ादेव का सुमिरन कर बावन गढ़ सत्तावन परगना में देवी देवताओं का आह्वाहन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीआईपी कंस्ट्रक्शन के डाइरेक्टर विजय सिंह उइके जी रहे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला देवी पनिका व रामफल गोंड रहे |उन्होंने कहा कि समाज को संगठित होकर ही समाज का विकास संभव है|समाज के धर्माचार्य रामनाथ श्याम ,गिरधारी अनिल सिंह पोया ने समाज के संस्कृति को बचाए रखने के लिए समाज से अपील किया कि सामाजिक धरोहरों को बचाएं व गोंडी धर्म का प्रचार प्रसार करें व समाज को संगठित कर गोंडी धर्म को अपनाएं ,कार्यक्रम के संयोजक ,फौजदार सिंह परस्ते ने कहा कि दादा हीरासिंह मरकाम गोंडवाना समाज के पुरोधा थे ,जो उन्होंने पूरे गोंडवाना समाज में एक अलख जगाई है ,जो दीपक की तरह आज समाज में जल रहा है वह दीपक ऐसा दीपक है जो समाज को एक सूत्र में बांधकर चलने का संदेश देता है ,दादा जी गोंडवाना रत्न है वो आज अपनी समाज में चमक बिखेर रही है ,जो हम आज आत्मसात कर रहें हैं|कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित समाज के धर्मचार्यगण ,समाजसेवी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामफल गोंड ,निर्मला देवी आशा देवी , मनबस देवी ,कौशल्या देवी , विजय सिंह उइके , साबिन चेरो , देवकुमार चेरों , राजेश्वर मराबी , रघुबीर मरावी , लाल शाह , रामदेव उइके , रामसुंदर ,श्यामलाल , हरिकिशुन धर्माचार्य , पानमती ,मनबस देवी , राजमती ,लालचंद नेटी , देवशंकर ,बुद्धसिंह , रामबरन श्याम ,शिवानी , हीरामणि सिंह ,रामशरण ,रामसुंदर आदि उपस्थित रहें|