(पीडीआर ग्रुप)
दुध्दी सोनभद्र – स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुध्दी से आश्रम होते हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला मार्ग है जो की ग्राम पंचायत डुमरडिहा से कनहर सींचाई परियोजना का नहर गुजरा हुआ है और करीब चार साल से नहर का काम रुका हुआ है और प्रतिदिन उस सड़क से स्थानीय अधिकारी गुजरते हैं परंतु किसी भी अधिकारी का इस पर नजर नहीं पड रहा है की इस गड्ढा नुमा तालाब का कोई उपाय किया जाए इस समय बरसात के समय मे उस नहर के ऊपर गड्ढे तालाब का रूप ले चुका है और आए दिन इस जगह पर गड्ढों के वजह से दुर्घटना होता रहता है इस संबंध मे समाजवादी पार्टी के छात्रसभा दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की अगर इस पुल का कार्य और बने गड्ढों को जल्द से जल्द नहीं भरा गया तो एक बड़ा आंदोलन होगा और इसका जिम्मेदार स्थानीय सम्बन्धित विभाग होगा |