वेतन नही तो मीटर रीडिंग नहीं
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/सोनभद्र|विद्युत विभाग में राजस्व बढ़ाने में कही न कही मीटर रीडर की भी भूमिका अहम रहती है लेकिन आलम यह है कि उनका ही वेतन
बिलिंग एजेन्सी स्टर्लिंग टेक्नोलाजी एण्ड सर्विसेज द्वारा विगत चार माह से नहीं दिया गया।शनिवार को समाधान दिवस में दुद्धी उपखंड कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत दर्जनों मीटर रीडर एकजुट हो कर चार माह के बकाए वेतन और 32 माह के ईपीएफ न मिलने से खूब नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया और संबंधित एजेंसी से वेतन दिलाने की मांग की।इस दौरान
दुलारचन्द यादव,गुलशन कुमार चन्दन पाल
राहुल गुप्ता विरेन्द्र कुमार दिलीप कुमार विनय कुमार पंकज कुमार आदि ने कहा कि हमलोगो की दयनीय स्थिति हो गई है और अब मीटर रीडर कार्य करने में असमर्थ है।जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक सभी मीटर रीडर बिलिंग को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे।