छत्तीसगढ़ में हो रही मूसलाधार बरसात से दोनों नदियों को जल्द ही उफनाने की जताई जा रही उम्मीद

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ में पिछले शनिवार की दोपहर से लगातार 24 घंटे मूसलाधार बारिश से पांगन नदी में बाढ़ का पानी चलने लगा है वहीं रात्रि तक कनहर नदी में भी बाढ़ का पानी पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है | पिछले ढाई माह से सूखी दोनों नदियों में बाढ़ का पानी पहुँचने क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है कि अब जलस्तर में वृद्धि होगी और क्षेत्र में पिछले ढाई माह से सूखे बोर व कुओं में पानी आ जायेगा|

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में स्थित एनीकट के ऊपर से गुजरता कनहर नदी में बाढ़ का पानी

रामानुजगंज के सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकली कनहर नदी में वहां दोनो किनारों को पकड़ कर बाढ़ का पानी चलने लगा है | जो रात्रि तक अमवार में पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है| बता दे कि इस बार भी कनहर बांध में 255 के लेबल तक पानी भरा जा रहा है ,वहीं सुंदरी गांव में 255 लेबल के बाद सौ विस्थापित परिवार ऐसे है जो पुनर्वास पैकेज व प्लाट की दरकार में अभी भी निवास कर रहें हैं| सूत्रों की माने तो एक दो दिनों में कनहर नदी उफाना सकती है|