पंचायत सहायकों को भुकतान लगाने हेतु कराये ट्रेनिंग, एडीओ पंचायत को निर्देश

(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों की भुकतान लगाने हेतु ट्रेनिंग नही होने से विकास कार्य अवरुद्ध है |ग्राम प्रधानों की माने तो पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग नही होने से भुकतान लगवाने में जहाँ देरी हो रही है इस कारण सप्लायरों के द्वारा सामान नही देने से विकास कार्य भी बाधित हो रहा है मामले में संजीदगी दिखाते हुए डीपीआओ विशाल सिंह ने एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा को को निर्देशित कर जल्द से जल्द पंचायत सहायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराकर पंचायत सहायकों सहित ग्राम प्रधानों को भी भुकतान लगाने की प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया है |डीपीआरओ ने कहा कि लगातार प्रशिक्षण कराकर पंचायत सहायकों को भुकतान लगाने हेतु प्रशिक्षित किया जाए ,बाहरी किसी भी कीमत पर भुकतान ना लगाए|उन्होंने इस बावत एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा से जानकारी ली तो बताया गया कि अभी 2 -3 पंचायत सहायक भुकतान लगाते है |सभी को ट्रेनिंग दिया जाना आवश्यक है |बता दे कि अभी भुकतान एक सफाईकर्मी समेत एक बाहरी ऑपरेटर द्वारा लगाया जा रहा है |ग्राम पंचायतों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में आईडी पासवर्ड उपलब्ध नही होने की शिकायत पर उन्होंने सचिवों को जल्द से जल्द पंचायत सहायकों आईडी पासवर्ड मुहैया कराने को निर्देशित किया है | बता दे कि इन दिनों जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीण निरंतर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे है |

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x