(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|अमवार चौकी क्षेत्र व बघाडू वन क्षेत्र के नगवा गांव के किनारे से गुजरने वाली कनहर नदी में इन दिनों रात हो या दिन मौका मिलते ही अवैध बालू खनन शुरू हो जा रही है , कनहर नदी में अवैध खनन होने अंदाजा नदियों में हुए बालू उठान स्थल या ट्रैक्टर लीक या फिर रात्रि में विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर से गिरे बालू को देख कर आसानी से लगाया जा सकता है |
सूत्र बताते है खननकर्ताओं द्वारा अवैध बालू का खनन कर करीब 4000 रुपए प्रति ट्राली बेची जा रही है और जिम्मेदार अपना हिस्सा तय कर इन खनकर्ताओ के सामने नतमस्तक बने हुए है|
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि बरसात के महीनो में किसी भी दशा में नदियों से खनन नही हो सकता क्योंकि यह समय जलीय जीव जंतुओं के प्रजनकाल का होता है लेकिन पर्यावरण को भी चंद रुपयों के लिए ताख पर रख कर जिम्मेदार अवैध खनन में सहभागिता निभा रहे है|