पड़ोसी गांव तुर्रीडीह का ठीकेदार पाइप लाइन में काम पर पर ले गया था अहमदाबाद
पिछले शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के अस्पताल में तोड़ा था दम
दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के रन्नु गांव में शनिवार की तड़के 6 बजे एम्बुलेंस से एक युवक का शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया | परिजनों ने ठीकेदार से मुआवजे की मांग को लेकर एम्बुलेंस से
शव नही उतार रहे थे बाद में गांव में पंचायत के बाद ठीकेदार 1 लाख 40 हजार सहयोग राशि देने के लिए तैयार हुआ तो परिजन माने ,परिजनों ने शव को एम्बुलेंस से उतार के युवक का आदिवासी रीति से मृतक के अंतिम संस्कार किया|
20 वर्षीय मृतक सुनील पुत्र बजरंगी निवासी रन्नु के भाई सोन शाह ने बताया कि पड़ोस के गांव तुर्रीडीह का ठीकेदार रामजी यादव उसके भाई सुनील को दो माह पूर्व अहमदाबाद में पाइप लाइन में काम दिलवाने के वास्ते ले गया था कि आज उसके भाई का शव एम्बुलेंस से घर पहुँचा| उन्होंने बताया कि ठीकेदार ने बता रहा है कि उसका भाई पिछले शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसने बृहस्पतिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया | उधर नवयुवक का शव पहुँचने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है लोग दहाड़े मार कर रो रहे है |