महीनों से जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बड़ी आंदोलन करने का दिया चेतावनी

पप्पू यादव

विंढमगंज/सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में विश्वकर्मा बस्ती में लगे पच्चीस केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जल जाने के महीनों दिन बाद भी नहीं बदले जाने पर आज गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जले ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया किंतु महीनों बाद भी इसे नहीं बदला गया। बस्ती के लोगों ने कहा कि बिजली न होने से गरमी और मच्छरों का प्रकोप झेलना मुश्किल हो गया है वहीं शाम ढलते ही घरों में अंधेरा पसर जाता है जिससे विषैले जन्तुओं के काटने का भय बना रहता है। रहवासियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से बस्ती के सैकड़ों घरों में कनेक्शन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम व भार अधिक होने के कारण यह अक्सर जल जाया करता है और उन्हें अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ता है।मनोज विश्वकर्मा वीरेन्द्र विश्वकर्मा इन्द्रपति सतेंद्र कुमार मोनू कुमार टुनटुन सुरेंद्र विश्वकर्मा आनंद यादव कृष्ण कुमार महेश कुमार अनिल कुमार ने यहां जले हुए पच्चीस केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलकर तत्काल 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर तत्कार जला हुआ ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो तहसील मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस संबंध में जेइ बाबू नंदन ने सेल फोन पर बताया कि अभी तुरंत मैं ऊपर बात करता हु और तत्काल लगवाने के प्रयास करता हूं।

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x