(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| सोमवार की दोपहर एनएच 39 पर जाबर में सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में कल मंगलवार को दम तोड़ दिया | जिसे आज परिजन दुद्धी ले आये जिसका पोस्टमार्टम कराते हुए घर ले गए और अंतिम संस्कार किया ,युवक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी जो सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था|
27 वर्षीय अयोध्या पुत्र शिवराज चेरों निवासी करई ल थाना कोन बाइक से सोमवार को दुद्धी आ रहा था कि सामने से विंढमगंज जा रही एक अज्ञात वाहन ने जाबर में पूर्व में चले बैरियर के पास टक्कर मार दिया था | मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया था जहाँ प्राथमिक उपचार कर युवक को चिकित्सको ने रेफर कर दिया था लेकिन परिजनों को आने में तीन घंटे तक अचेतावस्था में युवक यहां अस्पताल में पड़ा रहा ,जब परिजन आये तो उसे ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन वह नही बच सका|