एडीएम ने दुद्धी  तहसील का  किया निरीक्षण,वादकारियों को शुद्ध पेयजल मुकम्मल कराए

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी तहसील कोर्ट में बतौर आरओ मुकदमों के सुनवाई के उपरान्त मंगलवार की दोपहर नवागत एडीएम सहदेव मिश्रा ने दुद्धी तहसील का निरीक्षण किया | निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खतौनी कक्ष ,राजस्व बंदी गृह ,रजिस्ट्रार कक्ष सहित विभिन्न कक्षों व न्यायालयों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश मातहतों को दिए|उन्होंने परिसर की साफ सफाई नियमित कराने के साथ ही साथ लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए|
एडीएम ने रजिस्ट्रार कक्ष में रजिस्ट्रार कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने में फाइलों को बढ़ाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाए ,दावों की जांच में भी पारदर्शिता बरती जाए| उन्होंने भूमि के खरीद व बिक्री के उपरांत क्रेता व विक्रेता के नामों को विक्रय किये अंशों व रक़बा को आर 6 रजिस्टर में भी अंकित करने के बाद ही खतौनी में दर्ज किए जाने की बात कही|जर्जर हो चुके राजस्व बंदी गृह को रंग रोगन करवाने के साथ परिसर में महिला शौचालय बनवाये जाने के निर्देश दिए|उन्होंने तहसील सभागार का भी निरीक्षण किया| एडीएम ने एसडीएम दुद्धी को तहसील परिसर में बोरिंग की व्यवस्था मुकम्मल करा कर वादकारियों व आगंतुकों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए|उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों के सीएसआर मद से यह कार्य करवाये जाए|इस दौरान एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ,तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा मौजूद रहें|

rakesh gupta

Related Posts

Read also x