दुद्धी/ सोनभद्र:36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन / पुरस्कार वितरण कल दिन रविवार को श्री राम लीला मैदान में आयोजन किया जा रहा है।जिसके मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के सह प्रांत संगठन मंत्री आंनद जी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो होंगे व समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष / जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सोनभद्र सुमित सोनी ने बताया कि 36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान फाइनल मैच स्थानीय टीम व वाराणसी की टीम के बीच क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला होगा।जिसमे विजेता टीम को 30 हजार व उप विजेता टीम को 20 हजार की नगद धनराशि दी जाएगी साथ ही टीम को ट्राफी और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जाएगा।समारोह के दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा।आयोजक समिति के अध्यक्ष ने क्रिकेट प्रेमियों को आमन्त्रित करते हुए कहा है कि ऎसिहासिक मुकाबले में गरिमामय उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।