मेरठ ने वाराणसी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

शाहगंज सोनभद्र।चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मेरठ व शिवपुर वाराणसी के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि अमित कुमार पांडे जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया टाॅस उछाला गया वाराणसी के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन बनाए वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए आकाश ने 22 रन प्रवीण यादव ने 10 रन अभिषेक सिंह ने 12 रन बनाए। मेरठ टीम से गेंदबाज़ी करते हुए आजम खान ने तीन विकेट अजय यादव व कुलदीप चौहान ने दो-दो विकेट हासिल किया जवाब में खेलने उतरी मेरठ की टीम ने 13 ओवरों में 1 विकेट खोकर 82 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया व सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट के सौजन्य से प्रकाश पाली क्लिनिक के डॉक्टर एच पी सिंह तनुज को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच विकास स्पोटिंग क्रिकेट क्लब शाहगंज व सिगरा वाराणसी के बीच शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर सुरेश सिंह व रोहित चंद्रवंशी रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता माला चौबे जी राजकुमार केसरी, सुरेश सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, संतोष पटेल, नरायन सोनी, आनंद विश्वकर्मा, मुन्ना हाशमी, गोलू केसरी, विवेक नागर, खुर्शीद हाशमी, सत्यप्रकाश केसरी, अमन खान, शाहरुख खान, वकार यूनुस, अनिल चौधरी, व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे|

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x