मुख्यमंत्री के मंडलीय समीक्षा बैठक में आकस्मिक लखनऊ जाने के कारण नही हो सका न्यायलय में उपस्थित
न्यायालय में हाजिरी माफी भी थी लगाई
सोनभद्र| दुद्धी विधायक रामदुलार ने अगली तिथि पर न्यायालय में स्वयं उपस्थित होने की बात कही है ,कहा कि मुख्यमंत्री के मंडलीय समीक्षा बैठक में बुलावा के कारण आकस्मिक उन्हें लखनऊ जाना पड़ा इस कारण वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके | उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने माननीय न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने हाजरी माफी भी लगाई थी|उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय की
रुख का मैं सम्मान करता हूं और मैं अगली तिथि पर न्यायलय में स्वयं उपस्थित रहूंगा|
न्यायलय में चल रहा प्रकरण विरोधियों के साजिश का नतीजा है जो राजनीति विद्वेष में विरोधियों ने मेरे खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था जिसकी सुनवाई न्यायलय में चल रही है ,उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय के न्याय पर पूरा भरोसा है ,उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और विरोधियों का मुंह काला होगा|