बगैर मंडी शुल्क कटाए शीशम का पटरा का परिवहन कर रहे ट्रक पर 1लाख 10 हजार का  लागया जुर्माना

बगैर मंडी शुल्क दिए रायपुर से गोरखपुर जा रही थी लकड़ी

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी/ सोनभद्र | म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ पर बुधवार की शाम रायपुर से शीशम का पटरा लोडकर गोरखपुर जा रहे एक 16 टायरा ट्रक को मंडी इंस्पेक्टर बब्बन राम ने जांच के दौरान पकड़ लिया ,जांच में लकड़ी पर मंडी शुल्क कटा नही होने पर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए यहां दुद्धी कृषि मंडी परिसर में खड़ा करा दिया |
गुरुवार को वैधानिक कार्यवाही करते हुए ट्रक पर 1 प्रतिशत मंडी और आधा प्रतिशत सेस का 10 गुना 1 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया जिसकी अदायगी पर दोपहर बाद ट्रक को छोड़ दिया गया| मंडी इंस्पेक्टर बब्बन राम के मुताबिक ट्रक पर साढ़े 6 लाख का माल लदा था | उन्होंने बताया कि ट्रक पर लोड लकड़ी पर मंडी शुल्क नहीं कटा था| ट्रक शीशम का पटरा लेकर रायपुर जा रहा था | उधर मंडी इंस्पेक्टर की कार्यवाही से मंडी शुल्क चुराने वालों में हड़कंप मच गया है |टीम में मंडी इंस्पेक्टर बब्बन राम , राधेश्याम ,अनिल कुमार आदि मौजूद थे|

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x