(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 5 से जुआ खेलते 4 जुआरियों को धर दबोचा , पुलिस ने मौके से 1100 रुपये नकद के साथ 1 ताश की गड्डी बरामद की|चारों जुआरी क़स्बे के वार्ड नं 5 में एक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे|प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्त शहजाद हुसैन ,जमील अहमद , मो0 कलाम , मो0 शकील सभी निवासी दुद्धी क़स्बा के है | पुलिस की यह कार्रवाई क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह के नेतृत्व में की गई|