मऊ 2 विकेट से गढ़वा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

(पीडीआर ग्रुप)

शाहगंज सोनभद्र|चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर 22 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गढ़वा झारखंड व मऊ के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि भारत भूमि ग्रुप के डायरेक्टर शमशाद अहमद व नूरुद्दीन खाॅ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया टाॅस उछाला गया गढ़वा के कैप्टन वीरेंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए।

गढ़वा टीम से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष सिंह ने 21 गेंद पर सात चौके 1 छक्के की मदद से 37 रन आरएन पांडे ने 12 गेंद पर 4 चौके की मदद से 17 रन अतुल चौबे 16 रन जसवंत 15 रन बनाए।मऊ टीम से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 3.5 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट नीरज व अमित ने दो-दो विकेट वीरेंद्र व शंभू ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी मऊ की टीम ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाकर इस मैच को 2 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मऊ टीम से बल्लेबाजी करते हुए हेमंत ने 30 गेंद पर आठ चौके 2 छक्के की मदद से 51 रन मोनू 14 गेंद पर चार चौके एक छक्के की मदद से 25 रन नीरज 15 गेंद पर 3 चौके एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। गढ़वा टीम से गेंदबाजी करते हुए प्रकाश यादव, अनन्य, ध्रुव मेहता ने दो-दो विकेट अमन व मनदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट के सौजन्य से हेमंत को अध्यक्ष राज कुमार केसरी संस्थापक सुरेश सिंह पटेल द्वारा दिया गया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को मेरठ व शिवपुर वाराणसी के बीच खेला जाएगा।
इस मैच के अंपायर सुरेश सिंह व नौशाद खान रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया इस मौके पर माला चौबे अध्यक्ष राजकुमार केसरी, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, हाजी अब्दुल हमीद, सुरेश सिंह पटेल, बबलू करंट, अमन खान, संतोष पटेल, सत्यप्रकाश केसरी, मुन्ना हाशमी, नरायन सोनी, अरुधेंद्र सिंह, इसरार अहमद, आनंद, दीपक, गोलू, अनिल, खुर्शीद, अजीत, प्रशांत केसरी, वकार बाबू व दर्शक मौजूद रहें|

deepak jaiswal

Related Posts

Read also x