बैठक में बनी योजना,कार्यकर्ताओं ने विस्तार से किए चर्चे
पीडीआर ग्रुप
दुद्धी-सोनभद्र/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी नगर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रवास पर आए परिषद के विभाग संगठन मंत्री अवनीश मानस ने बताया कि अभाविप काशी प्रांत का 60 वां प्रांत अधिवेशन इस बार सोनभद्र जिले के चूर्क नगर में 05 व 06 मार्च को विलास बैंक्वेट में होना सुनिश्चित हुआ है।बताया कि काशी प्रांत के 14 जिले व 2 महानगर से अभाविप के कार्यकर्ता अपेक्षित संख्या के रूप में ही शिरकत करेंगे। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक व अभाविप के प्रांत कार्यसमिति सदस्य नीरज अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का ये सौभाग्य है कि इस बार दूसरी बार सोनभद्र जिले को प्रांतीय अधिवेशन को सम्पन्न कराने का गौरव हासिल होगा।हम अभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध होना होगा ।साथ ही जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को अधिवेशन की ब्यवस्था में लगने,प्रचार प्रसार हेतु दीवार लेखन व पोस्टर विमोचन हर नग्र इकाई व कॉलेज कैंपस में करने हेतु निर्देशित किए । इस मौके पर प्रमुख रूप से अभाविप के पूर्व जिला संयोजक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज शर्मा,तहसील सह प्रमुख राजेश श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष बृजेश यादव,जिला सह संयोजक विनीत गुप्ता,नगर मंत्री नीरज गुप्ता,सह मंत्री सूरज गुप्ता व अंकित मिश्रा,सौरभ जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
