दुद्धी-ब्लाक क्षेत्र के खजुरी ग्राम के शिव मंदिर के पास अमवार लिंक मार्ग से 200 मीटर सीसी रोड का आज शिलान्यास निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रतनेश गुप्ता ने किया बताया कि यह रोड़ 200 मीटर की सीसी रोड़ है जो जिलापंचायत कोटे से बन रही है जिसकी लागत 6 लाख रुपए है इस रोड़ से सैकड़ो ग्रामवासियो को लाभ होगा।इस मौके पर राम अजोर भारती जानकी दास नईमुद्दीन दिनेश शर्मा अरुण कुमार जगदीश प्रसाद चन्दन बबलू संगम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
