दुद्धी-कनहर सिचाई परियोजना डूब क्षेत्र के लांबी गांव में दूसरे दिन 39 विस्थापितो को 15 दिन के अंदर मकान ध्वस्त करने की नोटिस दी गयी।इस दौरान एसडीओ रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आज दूसरे दिन 39 विस्थापितो को नोटिस दी गयी है ताकि वे 15 दिन के अंदर मकान ध्वस्त कर ले अब तक कुल 70 लोगो को नोटिस दी जा चुकी है।इस दौरान एसडीओ रवि श्रीवास्तव अवर अभियंता डीके कौशिक राजेश कुमार व हल्का लेखपाल प्यारे लाल उपस्थित रहे।
