पीडीआर ग्रुप
*एक बापू,प्रतिमा का आवरण
दुद्धी-सोनभद्र/तहसील क्षेत्र के नगवा ग्राम में आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन 30 जनवरी को प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गाँधी मैदान पर आयोजित हो रही है।इस कार्यक्रम के माध्यम से बापू की प्रतिमा का भी अनावरण होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ,अतिविशिष्ठ अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम नरायन सिंह(विनीत सिंह)व विशिष्ठअतिथि विधायक रामानुज गंज बृहस्पति सिंह खरवार होंगे ।उक्त जानकारी आदिवासी स्वराज्य स्तम्भ के संस्थापक महेशानन्द भाई ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से जैव विविधता संस्कृति परम्परा स्वावलंवन सादगी एवं कर्मठता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जायेगा। बतादे कि ग्राम नगवा में 30 जनवरी को आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानियो के शहीदों की याद में आदिवासियों द्वारा अपने पूर्वजो की याद कर शहीद दिवस मनाया जाता है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नगवा गांव से आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानियो ने अपनी जान जोखिम में डाल गांव की सुरक्षा के लिए अंग्रेजो से मोर्चा लिया और गांव के चारो ओर पहरेदारी कर ग्रामीणों को सुरक्षित रखने का काम किया नगवा के गुमनाम स्वतन्त्रता सेनानी बोधा पनिका ,शनिचर खरवार ,सुखलाल खरवार, पूरन खरवार ,जगरनाथ राजन चौधरी खरवार,नन्दलाल ,चिंतामणि खरवार आदि इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी।
