(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र|कस्बा स्थित चीरघर के पास रात्रि साढ़े 8 बजे दो बाइक की टक्कर हो गयी ,जिससे तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के नीरज कुमार 20 पुत्र बासुदेव, दिनेश कुमार 17 पुत्र रामबाबू दोनों निवासी कटौन्धी एक ही बाइक पर सवार होकर दुद्धी से अपने गांव कटौन्धी लौट रहे थे कि चीरघर जे पास स्थित पेट्रोल टंकी में पैट्रोल लेने हेतु साइड बदलने लगे की सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गए ,जिसमे दो लोगों का इलाज चिकित्सक संजीव कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर चल रहा है वही दूसरे बाइक पर सवार निखिल 19 पुत्र शिवनाथ निवासी जाबर को उपचार उपरांत घर भेज दिया गया।