( पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| रात्रि 9 बजे क़स्बा भ्रमण के दौरान जब अंग्रेजी शराब की दुकान पर किशोरों को शराब खरीदते देखा तो दुद्धी इंस्पेक्टर पंकज सिंह की गाड़ी रुक गयी ,इंस्पेक्टर की गाड़ी देख कुछ शराब खरीदने वाले लोग गली दबा लिए और वहां से खिसकने में ही भलाई समझी| वहीं शराब खरीद रहे दो किशोर पकड़े गए ,जिस पर इंस्पेक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया और अंग्रेजी शराब बेच रहे दुकानदार को जमकर फटकार लगाई और खरी खोटी सुनाई|
उन्होंने दायित्यबोध कराते हुए कहा कि जब यहां दुकान में लिखा है कि यहां अवयस्कों व वर्दीधारियों को शराब नहीं बेचना है तब शराब किशोरों को क्यों बेची जा रही है| उन्होंने चेताया कि अगर दोबारा ऐसा देखा गया तो शराब बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी , वही शराब खरीदने आये कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को कोतवाली ले आये और इसकी सूचना परिजनों को दिया | प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इन्हें समझाते हुए छोड़ दिया जाएगा|