6 फर्मों ने डाला टेंडर ,एक फर्म का एफडीआर सचिव कृषि उत्पादन मंडी दुद्धी के नाम बंधक ना होने के कारण उनका निविदा हुआ अस्वीकृत
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| आज कृषि मंडी समिति में वार्षिक साफ सफाई हेतु वार्षिक टेंडर का आयोजन आज दोपहर किया गया |मंडी समिति के सभापति उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के अध्यक्षता में निविदा को खोला गया जिसमें मंडी समिति के वार्षिक साफ सफाई का टेंडर फर्म देवी शंकर मिश्रा अदम पुर नबाब गंज प्रयागराज को वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के साफ सफाई के कार्य के लिए चुना गया |
टेंडर प्रक्रिया में 6 फर्म शामिल हुए जिसमें देवी शंकर मिश्रा ,आदमपुर नबाबगंज प्रयागराज , पुखराज एंड कंपनी पन्नूगंज सोनभद्र,राजेन्द्र कुमार बृज नगर सोनभद्र,शैलेन्द्र कुमार वार्ड नं 1काली मोहाल दुद्धी सोनभद्र,जगजीवन पुत्र सुखमन दुमहान ,रजखड़ दुद्धी सोनभद्र ,
बजरंग कंस्ट्रक्शन सुसुवाही वाराणसी के फर्म ने टेंडर प्रक्रिया में शरीक किया|जिसमें राजेन्द्र पुत्र बाबूलाल बृजनगर सोनभद्र के नाम फर्म को एफडीआर मंडी सचिव कृषि उत्पादन समिति के नाम ना होने से उनका निविदा अस्वीकृत कर दिया गया|शेष सभी फर्मो का वार्षिक सफाई रेट बराबर होने के कारण उन पांच फर्मों का लकी ड्रा निकाला गया जिसमें , देवीशंकर मिश्रा आदम पुर नबाबगंज प्रयागराज के फर्म को कृषि मंडी दुद्धी के वार्षिक सफाई हेतु चयनित किया गया| जिसकी घोषणा सभापति उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने की | इस मौके पर मंडी सचिव एसएस यादव के साथ अन्य मंडी कर्मी मौजूद रहे|