दुद्धी- तहसील क्षेत्र के डूमरडीहा ग्राम में पंचायत भवन से कनहर साईफन तक लोकनिर्माण विभाग से सड़क मरम्मत में घटिया मटेरियल प्रयोग होने से सड़क बनते ही उखड़ने लगा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।लाखो रुपए की लागत से बन रहे 1800 मीटर की सड़क पर गिट्टी उखड़ने लगा है। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व डायरेक्टर संजू तिवारी सहित ग्रामीण रामचन्द्र नसीम आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण की जांच कर गुणवत्तपूर्ण सड़क निर्माण कराए ताकि शासन से स्वीकृत धन का दुरुपयोग न हो सके और ग्रामीणों की सड़क अच्छी बनी रहे।करीब पांच वर्षों से यह सड़क उबड़ खाबड़ थी अब बन भी रही है तो आलम यह है कि जगह जगह उखने लगी है साथ ही पिचिंग के बाद भी उबड खाबड़ है।
