स्थानीय ब्लॉक परिसर में यूपी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने सरकार की पिछले चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज स्थानीय ब्लॉक परिसर में कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मिशन किसान कल्याण गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को उन्नत खेती के लिए चार सेट कृषि उपकरण प्रदान किये गए|गोष्ठी के माध्यम से खलिहान दुर्घटना योजना के तहत चार किसानों को विभिन्न रकम के सहायता राशि चेक प्रदान किये गए|वहीं किसानों के लिए सरकार द्वारा किये गए उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया|
कार्यक्रम की शुरुवात जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने माँ सरवस्ती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया|कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए कई हितकारी योजनाओं को लायी है जिससे किसान निरंतर उन्नत हो रहे है चाहे फसल बीमा योजना हो या कृषक ऋणमाफी योजना इसके अलावा उन्नत खेती के करने के लिए कृषि उपकरण भी 80 प्रतिशत सरकारी छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है|उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चतुर्दिक विकास किया है ,जिससे हमारा प्रदेश निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है|
अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम संयोजक मनोज मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़ रहे है | महिलाओं के लिए मिशन शक्ति के तहत अंवला को सबला बनाना ,चलने के लिए गढ्ढा मुक्त सड़क का निर्माण ,ग्रामीण लोंगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर नल हर घर जल योजना के तहत फिल्टर प्लांट सहित घर घर तक पाइप के द्वारा नल की टोटियों से पानी पहुँचाने का कार्य भी जोरों से चल रहा है|विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिना भेद भाव हर ग़रीब को पक्का छत दिया|किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार की राशि प्रत्येक तिमाही किसानों के खातों में भेजी जाती है|इस प्रकार से मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू ने भी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जो अन्य सरकार जो वर्षों में नही कर पायी वह भाजपा की योगी सरकार ने कर दिखाया|
किसान गोष्ठी के दौरान आज तीन किसानों रामेश्वर गुप्ता निवासी हरनाकछार,गौरीशंकर कुशवाहा निवासी घिहवी ,रामजीत निवासी बोम को ट्रैक्टर, थ्रेसर ,कल्टीवेटर , सीड ड्रिल ,रीपर प्रदान की गई| उक्त तीन सेट उपकरण फार्म मशीनरी बैंक के तहत प्रदान किये गए जिसमें 8 लाख रुपये की छूट दी गयी जो समिति के सदस्यों को उन्नत खेती के लिए उपकरण उपलब्ध कराएंगे|इसके अलावा मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी कटौली कृषक उत्पादक संगठन को भी 1 सेट यंत्र प्रदान किया गया|
इस दौरान मंडी समिति की ओर से चार लाभार्थियों को खलिहान दुर्घटना योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की गई जिसमें विक्रम दुमहान को 5600 रुपये ,रूप शाह झारो कला 6500, जीत साह बभनी को 9000 , सहोदरी देवी 5600 का चेक दिया गया| कार्यक्रम में उद्यान विभाग , मत्स्य विभाग , रेशम विभाग ,पशुपालन विभाग ,एनआरएलएम , सहकारिता विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल आकर्षण के केंद्र रहें|जहाँ अतिथियों ने सम्बन्धितों से इसके बारे में जानकारी ली|इस मौके पर रामेश्वर राय ,मनीष जायसवाल , कलावती देवी ,बीडीओ दुद्धी अनिल कुमार वर्मा ,
एडीओ एजी रामप्यारे प्रसाद , एडीओ कॉपरेटिव संतेश कुमार , एडीओ विजय कुमार एकॉउन्टेन्ट आर बी यादव के साथ ब्लॉक के अन्य स्टाफ़ मौजूद रहें|