(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित आगमन 14 मार्च का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आज 15 मार्च को राष्ट्रपति के सोनभद्र के बभनी आगमन का सूचना विभाग के द्वारा बड़े-बड़े होल्डिंग से भरा डीसीएम ट्रक आज दुद्धी पहुंचा|
लोगों के द्वारा बताये जाने पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम तहसील क्षेत्र से खत्म हो गया है उसके बाद कर्मियों ने होल्डिंग लगाना बंद किया और लगाए गए होल्डिंग को उतार लिया| उसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 का होर्डिंग लगाए गए|यह होर्डिंग तहसील परिसर, कोतवाली परिसर और ब्लॉक परिसर में लगाए गए |लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति जी के आगमन के मद्देनजर सूचना विभाग के द्वारा होर्डिंग लगाए जाने के लिए संभवतः जारी किए गए थे लेकिन समय बीत जाने के बाद डीसीएम ट्रक होर्डिंग लेकर 15 मार्च को तहसील मुख्यालय पहुंचा |राष्ट्रपति का होल्डिंग तो नहीं लगे लेकिन मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन के नंबर वाले होल्डिंग लगाए गए हैं|