(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड सीमा पर स्थित बैरखड़ गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने जनचौपाल लागया आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और पंचायत चुनाव के बारे में व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया| इसके साथ ही उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने आज दोपहर में संयुक्त रूप से झारखंड बार्डर पर स्थित बैरखड़ व कुदरी गांव का दौरा कर गांव के ग्रामीणों से बातचीत कर होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी ली और कोई समस्या होने पर ग्रामीणों के द्वारा तत्काल उन्हें बताये जाने का निर्देश दिया ताकि उनके समस्याएं समय पर समाधान किया जा सके| उप जिलाधिकारी ने गांव के ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की गांव के ग्रामीणों को सुरक्षा से संबंधित कोई दिक्कत परेशानी या कोई डराता धमकाता है तो इसकी भी सूचना को तत्काल उनके सेल फोन पर दें ताकि उनकी समस्याएं का समाधान त्वरित किया जा सके|इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बैरखड़ में अल्प सामयिक जनचौपाल लगाते हुए ग्रामीणों से कुशल क्षेम जाना और विभिन्न समस्यायों से अवगत होते हुए उसके समाधान का भरोसा दिया|