महुली/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के समस्त अधिकारी वीआईपी के कार्यक्रम में व्यस्त है और क्षेत्र में अवैध खनन का नंगा नाच शुरू है |बीती रात तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर व विंढमगंज रेंज के अंतर्गत महुली स्थित रेलवे पैचिंग प्लांट पर ड्योढ़ी व कनहर नदी के विभिन्न मुहानों व वन क्षेत्र से अवैध खनन कर अवैध बालू की आपूर्ति दे रहे ट्रैक्टर की वीडियो बना रहे युवकों को पांच की संख्या में पहुँचे बालू खनन करने वाले सिंडिकेट के गुर्गों ने चारपहिया वाहन से पहुँच कर दौड़ा कर पकड़ लिया और लाठी डंडे से खूब पिटाई की, और मोबाइल लूटते हुए ,पैचिंग प्लांट पर कार्यरत मुंशी ने पुलिस से फोन कर आरोप लगाते हुए दोनों युवकों को पकड़वा दिया |दोनों युवकों को पुलिस दुद्धी कोतवाली ले आयी है ,उधर अवैध खनन का विरोध करने वाले युवकों के परिजन परेशान है।
गुर्गों ने जब अपने साजिश के तहत युवकों को पुलिस से युवकों को थाने भिजवा लिया फिर रात भर पैचिंग प्लांट पर अवैध बालू गिरवाने का खुला तांडव चला और पूरी रात में लगभग 100 ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति अनवरत देती रही गयी और जेसीबी से उन बालू को ढ़ेर में में बदला गया|