असिस्टेन्ट सेरिकल्चर डेवलेपमेंट अफसर ( ASDO) पर दुद्धी में पिछले चार वर्षों से दे रहे थे सेवा
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी में रेशम विभाग में एएफडीओ पद पर कार्यरत नागेंद्र राम का चयन सहायक निदेशक ( रेशम उत्पादन) पद पर चयन हो गया , इसका पता चलते ही उनके शुभचिंतकों का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया | नागेन्द्र राम ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा तीन पदों पर आवेदन निकाला गया था जिसमें सीधी भर्ती के द्वारा उनका चयन जो गया है |
बता दे कि पिछले 21 सालों से वे रेशम विभाग में सेवा दे रहे हैं|
जिसमें 8 वर्ष सोनभद्र में और 4 वर्ष दुद्धी में सेवा दिया है|
अपने मेहनत व काबिलियत के दम पर उन्होंने लगातार नित्य नए नए आयाम गढ़े है| पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित सिल्क एक्सपो में
टसर धागाकरण में सर्वश्रेष्ठ दुद्धी नगर पंचायत के कलकली बहरा निवासिनी खुर्शीदा बेगम पत्नी सोहराब खान को उत्तर प्रदेश को स्टेट लेवल के पुरस्कार से नवाजा गया जो इनके कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है | खुर्शीदा को सिल्क व टसर राज्य मंत्री उदयभान सिंह के हाथों 11 हजार नकद के साथ शाल व ममेंटो दिया गया था |
आपने शुरुवाती सेवा बस्ती में 3 वर्ष , 2 वर्ष चंदौली ,1 वर्ष बान्दा,3 वर्ष झाँसी मंडल में रेशम विभाग में दी|
गृह जनपद गाजीपुर के रहने वाले नागेन्द्र राम ने हाईस्कूल व इंटर बापू इंटर कालेज सादात गाजीपुर ,ग्रेजुएशन बीएससी ( एजी)की एसएमटीडी कालेज बलिया से तथा बीएचयू से एमएसी करते हुए आपकी पोस्टिंग रेशम विभाग में एफडीओ पद पर बस्ती में पहली पोस्टिंग मिली थी|