(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| त्रिस्तरीय पंचायतीय चुनाव में विभिन्न पदों के उम्मीदवारी हेतु जारी हुए आरक्षण में बदलाव हेतु दुद्धी ब्लॉक से कुल 52 आपत्तियां दाखिल किए गए| आज आपत्ति की अंतिम तिथि थी आज आपत्ति लिए जाने की अंतिम तिथि थी|
एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य हेतु दो , प्रधान पद हेतु 33 क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 11 व वार्ड सदस्य हेतु 6 आपत्तियां दाखिल की गई है|