(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने रजखड़ गांव में ट्रक के चेचिस से एक व्यक्ति को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आज मृतक के पुत्र के तहरीर पर ट्रक के चेचिस के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है |
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नत्थू के पुत्र रामबाबू पटेल निवासी रजखड़ के तहरीर पर अज्ञात चेचिस चालक के खिलाफ 289 व 304 A आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है|रामबाबू ने दिए तहरीर में आरोप लगाया कि तेज गति व लापरवाही से वाहन दौड़ाते हुए चेचिस चालक ने मेरे पिताजी को टक्कर मार दी जिससे उन्हें काफी चोटें आई जिनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई | उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है|
बता दे कि रजखड़ गांव में शुक्रवार की सुबह 8 बजे बन्द पड़े पेट्रोल के पास स्थित एक होटल से नत्थू पटेल उम्र 52 वर्ष चाय पीकर पास ही स्थित घर जा रहे थे कि झारखंड की ओर से हाथीनाला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार चेचिस ने उन्हें धक्का मार दिया था जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे,परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया था कि स्थिति गंभीर देखते चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया था और देर शाम गंभीर रूप से घायल नत्थू ने दम तोड़ दिया था|