(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| ट्रक के चेचिस के धक्के से घायल रजखड़ गांव निवासी अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी ,आज मृतक का पोर्स्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया| आज दोपहर बाद मृतक का दाह संस्कार बीडर गांव लौवा नदी तट पर कर दिया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजखड़ गांव के वार्ड नं 1 निवासी नत्थू पटेल उम्र 52 वर्ष कल शुक्रवार को बन्द पड़े पेट्रोल पंप के समीप एक होटल में चाय पीकर घर जा रहा था कि झारखंड से हाथीनाला की तरफ जा रहे एक ट्रक चेचिस ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था ,स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था|कल शुक्रवार की देर शाम नत्थू की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी|घटना की पुष्टि पूर्व ग्राम प्रधान रमाशंकर गोंड ने की| चेचिस को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने रजखड़ स्थित अष्टकोणीय कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है| कोतवाली के एसआई संजय सिंह ने बताया कि चेचिस को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है|