ट्राली का चेकनट खुलकर पिछला चक्का नदी में गिरा,बाल बाल बचा चालक
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/सोनभद्र| आज शुक्रवार को तड़के सुबह बघाडू रेंज के अंतर्गत ठेमा नदी पुल पर ठेमा नदी से खनन कर दिघुल से खजूरी की ओर बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर के ट्राली के चक्के का हब का अचानक चेकनट खुल जाने से बायीं तरफ का चक्का घूमते हुए पुल से 30 फिट नीचे नदी में कूद गया ,यह तो गनीमत था चालक ने गाड़ी के इंजन को दाहिने काट लिया नहीं तो ट्रैक्टर सहित ट्राली नदी में कूद जाती|और बड़ी घटना घट सकती थी , एक ग्रामीण ने बताया कि ट्रैक्टर दिघुल के किसी जाहिर की है |ड्राइवर को भी चोट आई है लेकिन उसका पता नही चल सका| बाद में जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर के ट्राली को घटना स्थल से हटवाया गया |
बता दे कि दुद्धी – अमवार मार्ग पर दिघुल में स्थित ठेमा नदी पर रेलिंग विहीन पुल पर आज सुबह बड़ी घटना होते होते बच गया|