दुद्धी-निर्माणधीन कनहर सिचाई परियोजना की कार्यदाई संस्था द्वारा सुंदरी क्वारी में अक्सर दोपहर में ब्लास्टिंग कराया जाता है।ताकि पत्थरो को निकाल कर स्टोर किया जा सके और परियोजना निर्माण में कोई रुकावट न आए लेकिन ब्लास्टिंग करने के दौरान सुरक्षा को नजर अंदाज कर दिया जा रहा है जिससे हो रही घटनाओं का खामियाजा विस्थापितों को भुगतना पड़ रहा है और विस्थापित दहशत में है।घटना मंगलवार दोपहर की है जब रोज की तरह ब्लास्टिंग हुई लेकिन कुछ बड़े पत्थरो के टुकड़े विस्थापित परिवार गयासुद्दीन के घर के ऊपर जा गिरी इत्तफाकन कोई वहा था नही फिर भी मकान के खपड़ैल क्षतिग्रस्त हो गए।विस्थापित गयासुद्दीन जलालुद्दीन रक्कीबुद्दीन आदि ने बताया कि ऐसी घटनाएं नई नही पहले भी लोगो के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है और लोग चोटिल भी।विस्थापितों ने इसकी सूचना प्रशासनिक महकमा को सेलफोन से दी है साथ ही सिचाई विभाग को भी अवगत कराया है और न्याय की गुहार लगाई है। विस्थापितों का आरोप है कि नियम को ताख पर रख कर ब्लास्टिंग करायी जाती है।
