(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए अगले महीने में खुशखबरी है अंत्योदय के प्रत्येक कार्डधारकों को माह मार्च से हर कार्ड पर 3 किलोग्राम चीनी खाद्यान्न के साथ मिलेगा अगले महीने कार्डधारक अपना चीनी लेना कतई ना भूलें, आपूर्ति निरीक्षक रामलाल यादव ने बताया कि अगले महीने माह मार्च में तहसील क्षेत्र के अंतोदय कार्डधारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से घर कार्ड पर 3 किलोग्राम चीनी मिलेगा, उन्होंने बताया कि मार्च महीने में जनवरी-फरवरी और मार्च महीने लेकर 3 किलोग्राम चीनी मिलेगा उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र 5679, बभनी 6070 ,म्योरपुर 10092 अंत्योदय कार्ड धारक शामिल है| इन सभी कार्डधारकों को मार्च महीने में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से चीनी मिलेगा| उन्होंने कार्ड धारकों से अपील किया है कि कार्डधारक समय से आकर दुकान से अपना चीनी अवश्य ले ले |आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों को निर्देश दिया है कि अंतोदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ चीनी दे दे अगर कोटेदार कार्ड धारकों को चीनी नहीं देता है तो कोटेदारों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी|चीनी का वितरण 5 मार्च से वितरण शुरू कर दी जाएगी|