दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू़ गांव स्थित इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक के बगल में संस्कार शिक्षण संस्थान का भव्य उद्धघाटन राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत(युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी जोन) ऋषि झा के द्वारा रिबन काट कर व माँ सरस्वती की पूजा-वंदना करते हुए किया , इस कार्यक्रम में श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिक्षण संस्थान के खुल जाने से इस क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा तथा जिन छात्र-छात्राओं को इस तरह की डिग्री लेने के लिए दूर जाना पड़ता था उन्हें अब दूर नही जाना पड़ेगा और अपने क्षेत्र में ही इस तरह के कोर्स को करके रोजगार पाकर अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन कर पाएंगे, इस मौके पर संस्कार शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि इस संस्थान से बच्चे योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स ,बांबे आर्ट ,नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स(एन.टी.टी), सोलर पीवी स्टालर (सूर्य मित्र) इत्यादि कोर्स कर प्रदेश में आने वाले तमाम भर्तियों में फॉर्म अप्लाई कर नौकरी पा सकेंगे।
इस मौके पर दिलीप कुमार पांडेय ,संतोष कुमार, राकेश कुमार अग्रहरी, सनी ,बाबूलाल ,विकास जायसवाल, फिरोज सर आदि लोग उपस्थित रहे।