दुद्धी/ सोनभद्र|कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं गांव गांव जाकर किसानों से मिलकर चौपाल के जरिए किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके आंसू पोंछने का काम किया जा रहा है ,उसी क्रम में आज दुद्धी ब्लाक के सुंदरी ग्राम पंचायत में आदिवासियों वनवासियों ग्रामीणों किसानों का चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष हामिद अंसारी व पत्रकार एसपी पांडे ने ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद बी के मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा यह पिछले 3 महीनों से गांव गांव जाकर चौपाल के जरिए ग्रामीणों को सुनते उनका हालचाल जानते हुए जो अनुभव मिला उससे हटकर आज का अनुभव है, यदि मैं कहूं तो बहुत ही मार्मिक पीड़ादायक हृदय विदारक अनुभव सुंदरी गांव में आकर हुआ सबसे निरूत्तरित सवाल यह है कि कनहर परियोजना द्वारा विस्थापित समस्त 11 गांव के लाखों की आबादी आज विस्थापित होने जा रही है और जो उनको मुआवजा मिल रहा है वह मुआवजा धनराशि सुनने और देखने के बाद आश्चर्य होता है कि महज 7 लाख 11 हजार रुपया से यह विस्थापित लोग घर बनाएंगे या जमीन खरीदेंगे 7 लाख 11 हजार रुपए से क्या-क्या करेंगे कैसे अपना भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे इसका जवाब आज न तो स्थानीय प्रशासन के पास है ना जिला प्रशासन के पास है और ना ही उत्तर प्रदेश सरकार के पास है |श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं बहुत द्रवित हूं मैं बहुत मर्माहत हूं और आपकी पीड़ा से सहमत होते हुए निस्तब्ध भी हूं लेकिन हिम्मत नहीं हारना मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को और उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ले जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और निवेदन करूंगा कि प्रियंका गांधी अमवार के विस्थापितों से आकर मिलें और इनकी इनकी समस्याओं का हल निकालें अन्यथा की स्थिति में मुझे लगता है कि कनहर के इस बांध में पानी से पहले विस्थापितों के आंसुओं से यह कनहर डैम भर जाएगा वीके मिश्रा जी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वर्तमान में दुद्धी के उप जिलाधिकारी बहुत ही अच्छे इंसान हैं बहुत ही संवेदनशील इंसान हैं बहुत ही एक्टिव अधिकारी हैं आप लोग किसी दिन समय लेकर के उप जिलाधिकारी महोदय से मिलकर बिंदुवार अपनी बातें बताइए हमें पूरा उम्मीद है कि उप जिलाधिकारी महोदय आप लोगों की बात सुनेंगे मैं खुद भी उस दिन ,जिस दिन आप लोग समझ लेंगे आपके इस दुख की इस घड़ी में हम और हमारी कांग्रेस परिवार आपका साथ देगी आपका आंसू पोछने का प्रयास करेगी|
