दुद्धी/ सोनभद्र| बायीं कनहर कैनाल हेड सुलुस के समीप बन रहे कच्ची बांध के निर्माण के निरीक्षण हेतु अवर अभियंता विपिन कुमार गुप्ता अपने सहयोगी अभियंता के साथ निर्माण स्थल पहुँचे जहां हो रहे मिट्टी के कंपेक्शन के कार्य को देखा व टो फिल्टर की स्लोप को बारीकी से देखा ,जिसमें खामियां पायी ,जिस पर भड़कते हुए साइट मुंशी को इसे ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही अनसाइज व खराब पत्थरों को बदलने का निर्देश दिए|बता दे कि एलकेसी हेड सुलुस के पास इन दिनों 6 मीटर ऊंची कच्ची बांध का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें प्रयुक्त हो रही मिट्टी खुदवाकर व सोलिंग व बोल्डर परियोजना परिक्षेत्र से से ही तुड़वाकर धड़ल्ले से प्रयुक्त हो रहा है | टो फिल्टर निर्माण में कुछ बोल्डर अहरौरा के सैंड स्टोन तो कुछ बोल्डर स्थानीय बेमेल व अनसाइज बिछवा दिया गया है ,जो देखने मे ही लोगों को खराब दिख रहा है|लोगों का कहना है इसकी पीचिंग हार्ड रॉक से होनी चाहिए जिससे इसकी मजबूती सदियों तक बनी रहे ,लेकिन इसकी निर्माण में बेमेल व अनसाइज पत्थर प्रयुक्त किये जा रहे है।विस्थापित नेता गम्भीरा प्रसाद , फणीश्वर , ईश्वर प्रसाद निराला ने चीफ इंजीनियर का ध्यान आकृष्ट कर मौके का निरीक्षण का मांग किया है ,जिससे इसके निर्माण की गुणवत्ता की जांच हो सके|
