(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी / सोनभद्र।भाकपा माले की तहसील कमेटी की बैठक आज दोपहर में सीबीए के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में माले राज्य कमेटी सदस्य ओमप्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे बैठक में पार्टी की तहसील कमेटी का 7 सदस्य कमेटी का गठन किया गया । तहसील कमेटी के सचिव वीगन राम गोड़ को चुना गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 तथा 18 फरवरी को घोरावल के गुरुठे गांव में पार्टी का 2 सदस्य जिला सम्मेलन आयोजित की गई है। जिला सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानून को वापस लेने, दुद्धी क्षेत्र में वनाधिकार सहित भूमि समस्याओं का प्रभावी निस्तारण ,महंगाई ,बेरोजगारी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने सहित दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा । बैठक में प्रभु सिंह राम सुंदर यादव शिव कुमार शुक्ला मनजीत गोड़ धनेश्वर गोड़ रामकिसुन गोड़ लाल सिंह खरवार श्रीकिसुन खरवार राजमणि गोड़ बांस मति गोड़ इरावती गोड़ राजेंद्र चंद्रवंशी फुलबसिया गोड़ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक का संचालन तहसील सचिव बिगन राम गोड ने किया ।