दुद्धी/ सोनभद्र| शासन के मंशा के अनुरूप आयुक्त के अनुमोदन पर मिर्जापुर कमिश्नरी के प्रशासनिक सुधार विभाग से आये राजकीय कार्यालय इंस्पेक्टर रविशंकर चतुर्वेदी की आज तहसील मुख्यालय दो दिवसीय जांच सम्पन्न हुई| दो दिनों की जांच में उन्होंने तहसीलदार कार्यालय ,कोर्ट , रजिस्ट्रार कार्यालय ,रिकार्ड रूम आदि में फाइलों विधिवत जांच की| जांच में उन्होंने पाया कि तहसीलदार कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं था जिस पर उन्होंने उसे प्रपत्रों के अनुसार क्रमवार रखे जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए|बाकी तहसील परिसर में साफ सफाई को लेकर उन्होंने संतोष जताया |उन्होंने आज पिपरी स्थित श्रमायुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां कुछ अभिलेख अपूर्ण व कुछ पंजिकाये नहीं बनी थी जिसे अनुरक्षित करने के निर्देश दिए|उन्होंने बताया कि वे अब यहां से रावर्ट्सगंज व घोरावल तहसील की निरिक्षणबके लिए आज रवाना हो गए है|